अतीक-अशरफ हत्याकांड :शूटर लवलेश, सनी और अरुण की पेशी आज, तय हो सकता है आरोप – Atiq-ashraf Murder Case: Shooter Lovelesh, Sunny And Arun Will Appear On Friday, Charges May Be Decided


लवलेश तिवारी, सनी सिंह व अरुण मौर्य। फाइल फोटो
– फोटो : amar ujala
विस्तार
माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के आरोपी शूटरों लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह की शुक्रवार को अदालत पेशी होगी। उनकी पेशी वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी। अदालत ने शूटर सनी सिंह की पैरवी के लिए न्यायमित्र नियुक्त किया है, जबकि लवलेश और अरुण मौर्य की ओर से अधिवक्ता गौरव सिंह पैरवी कर रहे हैं।
बता दें कि चर्चित माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के आरोपी सनी की पैरवी न्याय मित्र रत्नेश कुमार शुक्ला करेंगे। जिला जज की ओर से मामले की सुनवाई के दौरान यह नियुक्ति की गई है। जिला जज ने इसके पहले आरोपियों को कैसे की सुनवाई के दौरान उनका पक्ष रखने के लिए अधिवक्ता नियुक्त करने का आदेश दिया था।
लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य ने अपना पक्ष रखने के लिए अधिवक्ता गौरव सिंह को नियुक्त कर कर लिया था, लेकिन शनि की ओर से कोई उपस्थित नहीं हो सका। इस पर जिला जज ने शनि का पक्ष रखने के लिए न्याय मित्र नियुक्त कर दिया। इसके बाद मामले में आरोप तय करने के लिए 17 नवंबर की तिथि नियत कर दी थी।
0 Comments