अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2023:सपनों को पूरा करने का हौसला और ललक भी, उत्साहित दिखे विद्यार्थी – Atul Maheshwari Scholarship Exam 2023 Courage And Desire To Fulfill Dreams


गोरखपुर में अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से रविवार को जिले के दो संस्थानों के तीन केंद्रों पर अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थी उत्साहित नजर आए। उनमें सपनों को पूरा करने की ललक दिखाई दी। परीक्षा समाप्त होने के बाद विद्यार्थियों ने सेल्फी लेकर इस पल को संजोया।
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए सड़क से परीक्षा केंद्रों तक उमड़े विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों में अनुशासन देखने को मिला। जिले में परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण यह परीक्षा तीन केंद्रों पर कराई गई। कुल नामांकित 1641 में 918 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज, जंगल धूसड़ में कक्षा 11 व 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा हुई । यहां नामांकित 957 में 510 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि नौंवी और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा महाराणा प्रताप कृषक इंटर कॉलेज में हुई। यहां नामांकित 665 अभ्यर्थियों में से 390 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं, राजकीय स्पर्श दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज लालडिग्गी में 19 नामांकित विद्यार्थियों में 18 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
इसे भी पढ़ें: आईएमए ने रचा कीर्तिमान, पहली महिला अध्यक्ष बनीं डॉ. स्मिता
0 Comments