अनुसूचित जाति सम्मेलन:प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंकेंगे योगी, अलीगढ़-हाथरस आ जाएगा चुनावी मोड में – Yogi Adityanath Will Sound The Election Bugle In The State With The Scheduled Caste Conference

Published by admin on


Yogi Adityanath will sound the election bugle in the state with the Scheduled Caste Conference

सीएम योगी
– फोटो : साेशल मीडिया

विस्तार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 अक्तूबर को अलीगढ़ और हाथरस में होंगे। बताया जा रहा है कि दोनों जिलों में योगी करोड़ों रुपये की लागत वाली विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। योगी हाथरस और अलीगढ़ में भाजपा की ओर से आयोजित अनुसूचित जाति के सम्मेलन में शिरकत भी करेंगे। सियासत की नब्ज पर हाथ रखने वालों का कहना है कि विकास कार्य तो बहाना है, असल मकसद तो वोटरों को रिझाना है। मुख्यमंत्री के साथ तीन और काबीना मंत्री भी आ रहे हैं। योगेंद्र उपाध्याय ने तो तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को ही अलीगढ़ में डेरा डाल लिया है।

योगी के आगमन के साथ ही जिला चुनावी मोड में

लोकसभा चुनाव में अब बमुश्किल छह माह का वक्त बचा है। मुख्यमंत्री योगी के बहुप्रचारित दौरे के साथ ही अलीगढ़ और हाथरस जिला चुनावी मोड में आ जाएगा। प्रदेश में ये पहले जातिगत सम्मेलन हैं। बताया गया है कि योगी दोनों जिलों में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की घोषणा करेंगे। राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय में योगी की खास तौर पर दिलचस्पी है। समय-समय पर न सिर्फ वह इसका जायजा लेते रहे हैं बल्कि इसके निर्माण की सुस्त रफ्तार पर अफसरों को आड़े हाथ भी लेते रहे हैं।

जाट मतदाताओं के लिए राजा महेंद्र प्रताप सिंह बेहद सम्मानित शख्सियत हैं। एएमयू नगरी अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का निर्माण हिंदू और खास तौर पर जाट बिरादरी के वोटरों को साधने के लक्ष्य से भी किया जा रहा है। महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की प्रगति जानना भी योगी के अलीगढ़ दौरे के कार्यवृत्त में शामिल है।

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *