आगरा:युवक ने ताजमहल में पढ़ी नमाज, बोला- मालूम नहीं था ये नियम – Agra Namaz Offered In Taj Mahal


ताजमहल पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजमहल के बगीचे में बृहस्पतिवार को एक पर्यटक ने नमाज पढ़ी। वीडियो वायरल होने के बाद सुरक्षा और पुरातत्व कर्मियों ने पर्यटक की तलाश की। पर्यटक ने जानकारी न होने की बात बताते हुए माफी मांगी तो माफीनामा लिखवाकर उसको छोड़ दिया।
कोर्ट के आदेश के बाद ताजमहल के अंदर किसी भी प्रकार की धार्मिक गतिविधि प्रतिबंधित है। नमाज की इजाजत भी शुक्रवार को है। इस संबंध में संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेई का कहना है कि सीआईएसएफ कर्मियों ने पर्यटक को पकड़ लिया गया। पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद निवासी पर्यटक ने लिखित में अपनी गलती स्वीकार की।
उसने कहा कि उसे मालूम नहीं था कि ताजमहल में नमाज पढ़ना प्रतिबंधित है। जिसके बाद पर्यटक को छोड़ दिया गया।वहीं अखिल भारतीय हिंदू महासभा महिला मोर्च का मंडल की अध्यक्ष मीना दिवाकर ने कहा कि संगठन शुक्रवार को पुरातत्व विभाग के ऑफिस जाकर इस मामले में ज्ञापन देगा।
0 Comments