आगरा:शौक पूरा करने के लिए करते थे मोबाइल चोरी, दो गिरफ्तार; ऐसे लोग रहते थे निशाने पर – Steal Mobile Phones To Fulfill His Hobby Two Arrested Such People Were On Target

Published by admin on


steal mobile phones to fulfill his hobby two arrested Such people were on target

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा की एत्माद्दौला पुलिस ने बृहस्पतिवार को मोबाइल चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों अपने शौक पूरा करने के लिए चोरी करते थे। उनसे 10 मोबाइल और एक बाइक बरामद की। इनमें से 5 मोबाइल उन्होंने भाई दूज के दिन चुराये थे।

एसीपी छत्ता राकेश सिंह ने बताया कि 15 नवंबर को थाने पर एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी। वह अपनी बहन को परीक्षा दिलाने ले जा रहा था। रामबाग चौराहे पर भीड़भाड़ का फायदा उठाकर किसी ने बहन का मोबाइल चोरी कर लिया।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को रामबाग चौराहे के पास सर्विस रोड से फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ के कश्मीरी गेट निवासी आसिफ और थाना रसूलपुर के बरी का नगला निवासी राहुल को गिरफ्तार किया। आसिफ पर 12 और राहुल पर चार मुकदमे दर्ज हैं।

पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे भीड़भाड़ का फायदा उठाकर लोगों के मोबाइल चोरी करते थे। हर दिन लोकेशन बदल देते। अलग-अलग शहर में वारदात करते। भाई दूज वाले दिन रामबाग चौराहे पर ही 5 मोबाइल चोरी किए थे। राहगीरों को परेशानी का बहाना बनाकर सस्ते में इनको बेच देते थे। मिले रुपयों से अपने शौक पूरे करते थे।

 

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *