ऐसा गौ-प्रेमी न देखा होगा, जिसकी एक आवाज में भागते हुए आ जाती हैं गायें- Amar Ujala Hindi News Live

कान्हा की नगरी मथुरा में एक ऐसे गौ-प्रेमी संत हैं, जिनकी एक आवाज सुनकर गायें जंगल से भागते हुए उनके पास आ जाती हैं। वह जहां खड़े होते हैं, गायें वहीं उन्हें घेरकर खड़ी हो जाती हैं। उन संत महान का नाम जयकृष्ण दास महाराज जी है। वह चौमुहां राधा मोहन जी गौशाला के संचालक हैं। साथ ही यमुना रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। वीडियो में आप उनकी गो प्रेम देख सकते हैं।
0 Comments