किस्सा कुर्सी का:कक्षा 12 की दो छात्राएं बन कर पहुंची एसडीएम-सीओ कार्यालय, फिर हुआ यह – Reached Sdm-co Office Posing As Two Class 12 Students

Published by admin on


Reached SDM-CO office posing as two class 12 students

सीओ बनी गुंजन, एसडीएम बनी अनमोल
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


हाथरस में सादाबाद के सेंट विवेकानंद पब्लिक स्कूल में आयोजित नारी शक्ति मिशन के अन्तर्गत दो छात्राओं को पुलिस-प्रशासनिक कार्यभार संभालने का मौका मिला। दोनों छात्राओं को दो-दो घंटे के लिए एसडीएम और सीओ की जिम्मेदारी सौंपी गई। 

एसडीएम सीओ

छात्रा अनमोल बुंदेल कक्षा 12 को 2 घण्टे के लिए एसडीएम का कार्यभार सौंपा गया, जिन्होंने अपने आपको गौरवान्वित महसूस करके पूरी निष्ठा के साथ उत्तरदायित्व संभाला। छात्रा ने प्रशासनिक पद की गरिमा को बनाये रखने से सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारी से प्रश्न भी पूछें तथा उनके जवाबों को सुनकर अपना ज्ञानवर्धन किया।

सीओ एसडीएम

एसडीएम बनी अनमोल ने चकबंदी, भूमि अधिग्रहण आपसी मारपीट, जन्मतिथि परिवर्तन, मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने से सम्बन्धित शिकायत पत्रों को देखा और साथ ही निस्तारण के आदेश दिए। सम्बन्धित विभाग को आख्या प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिये। किसानों के लिए डीएपी की समस्या पर बातचीत करते हुए व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। एसडीएम संजय कुमार ने अनमोल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

स्कूल स्टाफ

सीओ बनी गुंजन ने मारपीट के एक केस का समाधान किया। इसमें सबसे पहले दोनों पक्षों के प्रतिवेदन का अवलोकन किया। उसके पश्चात जाँच करने हेतु उपनिरीक्षक को आदेशित किया। गुंजन को पुलिस से सम्बन्धित व उनके अधिकार क्षेत्र व कार्य प्रणाली के बारे में विशेष जानकारी दी गयी। इसके तहत पुलिस समाज में एक कार्यपालिका के रूप में 24 घण्टे अपनी जिम्मेदारी का पालन करते हुए समाज के हर व्यक्ति को सुरक्षा का अहसास कराती है। सीओ गोपाल सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. जगदीश शर्मा ने छात्रा गुंजन के उज्ज्वल भविष्य की।

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *