कैंट स्टेशन:50 लाख रुपए कैश के साथ यात्री गिरफ्तार, जा रहा था कोलकाता; पुलिस ने बताया कैसे पकड़ में आया? – Varanasi Junction: Passenger Arrested With Rs 50 Lakh Cash, Was Going To Kolkata; Co Told How He Was Caught?


50 लाख रुपए कैश के साथ यात्री गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी कैंट स्टेशन की राजकीय रेलवे पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या 9 से 50 लाख नकदी के साथ युवक को गिरफ्तार किया। वाराणसी से कोलकाता लेकर जाने वाले नकदी के संबंध में कोई कागजात युवक दिखा नहीं सका। कोलकाता के बड़े सराफ कारोबारी का पैसा बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- बीएचयू में बवाल जारी: कैंपस में दीवार पर पोस्टरवार, ‘दीवार फिल्म’ के पोस्टर पर कुलपति की तस्वीर लगाकर वायरल
जीआरपी की सूचना पर पहुंची आयकर विभाग की टीम भी युवक से पूछताछ कर रही है। जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक पश्चिम बंगाल का रहने वाला गोविंद पाई है। टीम की पूछताछ में बताया की वह कोलकाता में सोना चांदी के कारोबारी के यहां नौकरी करता है। मालिक के कहने पर वाराणसी के चौक में एक व्यापारी के यहां से माल के संबंध में 50 लाख नकदी लेने आया था और नकदी लेकर कोलकाता जाने के लिए ट्रेन के इंतजार में था।
जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि त्योहार के मद्देनजर स्टेशन पर टीम चेकिंग में मुस्तैद थी। इस बीच मुखबिर की सूचना पर प्लेटफार्म संख्या 9 पर पिट्ठू बैग लेकर काफी देर से घूम रहे युवक को पुलिसकर्मियों ने रोका तो वह हड़बड़ाने लगा और भागने की कोशिश की थी। बरामद नकदी के संबंध में आयकर विभाग की टीम भी अपनी जांच कर रही है।
0 Comments