खुशखबरी:अब देर नहीं… नोएडा हवाईअड्डे पर फरवरी से शुरू होंगे उड़ानों के ट्रायल, 60 फीसदी काम हुआ पूरा – Jewar Airport Flight Trials Will Start At Noida Airport From February 60 Percent Work Of The Project Completed


ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में बन रहे एयरपोर्ट के बीच बन रहा एटीसी टॉवर। (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सिंतबर 2024 से उड़ानें शुरू होंगी। हालांकि इसका ट्रायल फरवरी से शुरू हो जाएगा। निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (जेवर) की प्रगति रिपोर्ट जानने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव ने शुक्रवार को ऑनलाइन समीक्षा की।
बैठक में रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टॉवर, कनेक्टिविटी सहित परियोजना से जुड़े हर कार्य की स्थिति के बारे में जानकारी जुटाई गई। अब तक लगभग 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। बैठक में बताया गया कि गतिशक्ति योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 नवंबर को एयरपोर्ट की समीक्षा करेंगे।
अहम है कि एयरपोर्ट प्रदेश ही नहीं केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इस महत्वपूर्ण परियोजना को समय से पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं। उड़ान का समय नजदीक आता देख लगातार समीक्षा की जा रही है। लोकसभा चुनाव से पहले हर हाल में उड़ान शुरू होनी है।
ऐसे में शुक्रवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव वुमलुनमंग वुअलनाम ने एयरपोर्ट की विकासकर्ता कंपनी सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर परियोजना की प्रगति रिपोर्ट जानी। परियोजना से जुड़े हर कार्य की गहनता से समीक्षा की गई।
0 Comments