गोरखपुर में कत्ल:उमेश ने लड़की पर तेजाब फेंककर की थी हत्या, 10 साल बाद भाइयों ने लिया बदला – Murdered Girl By Throwing Acid Brothers Took Revenge After 10 Years

Published by admin on


murdered girl by throwing acid brothers took revenge after 10 years

गीडा में हत्या करने के आरोपी सिकंदर-उपेंद्र और मृतक उमेश।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


गोरखपुर जिले के पिपरी गांव में दिवाली की रात हुई वारदात के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा होती रही। बताते हैं कि उमेश चौहान आरोपी युवकों की बहन से एकतरफा प्रेम करता था। करीब 10 साल पहले उमेश ने युवती और उसके भाई उपेंद्र पर तेजाब फेंक दिया था। उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई थी। तभी उपेंद्र ने बहन की हत्या का बदला लेने की ठान ली।

दोस्त के घर जाने की बात कहकर निकला था उमेश

पिता शंभू के मुताबिक, उमेश ने पत्नी मंजू को बताया था कि दोस्त राजू का फोन आया है, वहीं जा रहा है। कुछ देर में लौट आएगा। जब उमेश काफी देर तक नहीं लौटा तो परिजनों ने फोन किया। मोबाइल फोन की पहली बार घंटी बजी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद बंद हो गया। परिजन गांव में खोजने निकले तो एक शख्स ने बताया कि उपेंद्र और सिकंदर से उसका विवाद हो रहा था। फिर रास्ते में खून मिला, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

इसे भी पढ़ें: गोकशी की आशंका में पहुंची पुलिस, अधेड़ की मौत

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *