जहरीली हवा की चपेट में आगरा:आवास विकास में हाल सबसे ज्यादा खराब, इन क्षेत्रों में भी प्रदूषण हावी – Sameer App Data Of Central Pollution Control Board Air Quality 147 Index Of Agra

Published by admin on


Sameer App data of Central Pollution Control Board air quality 147 index of Agra

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा की आवास विकास काॅलोनी के 16 सेक्टरों के हजारों लोगों की सांसों में 40 गुना ज्यादा कार्बन मोनोऑक्साइड घुल रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी एयर क्वालिटी इंडेक्स रिपोर्ट के मुताबिक आगरा का एक्यूआई 147 है, जबकि शहर में आवास विकास के सेक्टर-तीन बी में यह सबसे ज्यादा 192 दर्ज किया गया। यहां अति सूक्ष्म कण पीएम 2.5 की मात्रा सामान्य से पांच गुना ज्यादा 315 तक पहुंच गई है। ताजमहल के पास शाहजहां पार्क में यह 279 के स्तर तक पहुंची। कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा आवास विकास और संजय प्लेस में 162 दर्ज की गई है। जबकि इसका मानक चार है। यह मात्रा हवा को जहरीली बनाती है।

क्षेत्र एक्यूआई

संजय प्लेस 154

सेक्टर 3 बी 192

शाहजहां पार्क 171

रोहता 156

मनोहरपुर 112

ये भी पढ़ें –  सोल कारोबारी की हत्या: पांच घंटे गोदाम में छिपाकर रखी लाश, रात होने का किया इंतजार…; बनाई थी खतरनाक योजना

सीपीसीबी और वेबसाइटों के आंकड़े अलग

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर एप पर आगरा के पांच मॉनीटरिंग स्टेशनों के आंकड़े ऑनलाइन उपलब्ध हैं, जिनके मुताबिक आगरा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 147 रहा। वहीं निजी वेबसाइटों पर आईक्यू एयर के मुताबिक आगरा का एक्यूआई 181 है, जबकि एक्यू वेदर के मुताबिक 234 और प्लूमलैब्स के मुताबिक आगरा में एक्यूआई 242 पर पहुंच गया है।

जगह-जगह जल रहा कचरा

बृहस्पतिवार शाम को खंदारी फ्लाईओवर के पास कचरे में शाम को आग लगा दी गई। मिक्सिंग हाइट के कम होने के बाद आगरा में बढ़ रहे प्रदूषण के बीच शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर में आग लगाई जा रही है। इससे लोगों को सांस लेने में मुश्किल आ रही है। प्लास्टिक कचरा ज्यादा होने के कारण जहरीली गैसों से लोगों की मुसीबतें बढ़ रही है, लेकिन कचरा जलाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।

 

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *