डेंगू का डंक ले रहा जान:एटा में छह वर्षीय बालिका की मौत, पांच दिन से आ रहा था बुखार; लोगों में दहशत – Six Year Old Girl Died Of Dengue In Etah

Published by admin on


Six year old girl died of dengue in Etah

Agra News : डेंगू।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में स्वास्थ्य विभाग भले ही डेंगू का प्रकोप न होने की बात कह रहा है। लेकिन जिले में अभी भी डेंगू का प्रकोप जारी है। शनिवार को शहर निवासी छह वर्षीय बालिका की मौत इलाज के दौरान आगरा में हो गई। उसको पांच दिन से बुखार आ रहा था।

शहर के मालगोदम रोड निवासी भोले की छह वर्षीय बेटी पीहू को पांच दिन पहले बुखार आया। उन्होंने शहर के एक निजी चिकित्सक के क्लीनिक पर दिखाकर बच्ची को दवा दिलाई। लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। कार्ड से जांच कराई। उसे डेंगू की पुष्टि हुई। 

यह भी पढ़ेंः- Mathura: चुनाव से पूर्व मोदी को सुहाती ब्रज की भूमि, बांके बिहारी का आशीर्वाद लेकर दे सकते हैं बड़ी सौगात

परिजन इलाज के लिए गंभीर स्थिति में आगरा ले गए। वहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत से घर में चीत्कार मच गया। वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक लोकमन सिंह ने बताया कि बच्ची की मौत के बारे में जानकारी नहीं है। सोमवार को टीम भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी।

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *