डोली से पहले उठी भाई की अर्थी:दुल्हन सहित तीन की हालत नाजुक, मेंहदी लगवाने गईं थी; ट्रैक्टर ने मारी टक्कर – Bike Rider Young Man Died After Being Hit By Tractor In Etah Three People Injured Including Bride

Published by admin on


bike rider young man died after being hit by tractor in Etah Three people injured including bride

एटा में ट्रैक्टर ने मार दी टक्कर, एक की मौत तीन की हालत नाजुक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में शनिवार की रात करीब 10 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रैक्टर ने दो बाइकों में टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दुल्हन सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह लोग दुल्हन को मेंहदी लगवाने के लिए कस्बा आए थे। खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे। 

हादसा जैथरा थाना क्षेत्र के महामंता रोड के सामने एटा-अलीगंज मार्ग पर हुआ। अलीगंज थाना क्षेत्र के बजहेड़ा गांव निवासी नीलम की की 19 नवंबर को बरात आनी है। उसे मेंहदी लगवाना था। मेंहदी लगवाने के लिए नीलम का भाई कुलदीप (22) उसे बाइक से जैथरा लाया था। अन्य बाइक में नीलम की बुआ राखी निवासी जैथरा थाना क्षेत्र के जाटवन मोहल्ला अपने बेटे के साथ चल रही थी। 

यह भी पढ़ेंः- UP: परिजन बोले बेटी ने सुसाइड किया… रिपोर्ट कह रही दूर से मारी गई गोली, अब इस बात पर गहराया पुलिस का शक

ट्रैक्टर ने दोनों बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार चारों लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जैथरा सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद कुलदीप को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य तीनों घायलों का इलाज चल रहा है। राखी को गंभीर हालत में हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। 

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *