त्योहार की खुशियां मातम बदली:कार की चपेट में आने से जीजा-साले की मौत, दोनों रामलीला देखने जा रहे थे – Tragic Road Accident Jija And And Sala Died After Hit By Car In Sonbhadra Both Were Going To See Ramlila


सांकेतिक फोटो
– फोटो : Social Media
विस्तार
वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर चोपन थाना क्षेत्र के बग्घानाला के पास अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गई। दोनों रामलीला देखने चोपन जा रहे थे। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। हादसे के सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। दशहरा त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं।
चोपन थाना क्षेत्र के नौटोलिया निवासी 36 वर्षीय राजीव पुत्र हंस लाल और 35 वर्षीय बबलू पुत्र लक्ष्मण डाला सीमेंट फैक्ट्री में काम करते थे। शनिवार रात ड्यूटी के बाद दोनों एक बाइक से चोपन में रामलीला देखने जा रहे थे। मुख्य मार्ग पर बग्घानाला स्थित फ्लाईओवर पर विपरीत दिशा से आ रही एक कार से जोरदार टक्कर हो गई।
फ्लाईओवर से नीचे सर्विस लेन पर गिरा युवक
टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार राजीव फ्लाईओवर से नीचे सर्विस लेन पर जा गिरा। मौके पर पहुंच डाला चौकी पुलिस ने दोनों को एम्बुलेंस से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा, जहां चिकित्सकों ने राजीव को देखते ही मृत घोषित कर दिया और घायल बबलू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही डाक्टरों ने बबलू को भी मृत घोषित कर दिया।
0 Comments