प्रेम कहानी खत्म:प्रेमी लगातार मिन्नतें करता रहा.. वो नहीं मानी, आहत युवक ने जहर खा हमेशा के लिए बोला अलविदा – Rampur: Lover Kept Pleading Continuously.. She Did Not Agree, Hurt Young Man Consumed Poison And Said Goodbye


दुल्हन करती रही बरात का इंतजार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रेमी के घर आई प्रेमिका का किसी बात को लेकर उससे विवाद हो गया। इससे नाराज होकर प्रेमिका अपने घर जाने लगी तो प्रेमी भी उसके पीछे-पीछे चलने लगा। प्रेमी उसे मनाने के लिए आवाज देता रहा लेकिन प्रेमिका ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने घर चली गई। इससे आहत प्रेमी ने जहर खाकर जान दे दी। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के सीगनखेड़ा गांव का है।
0 Comments