मथुरा में भी बनेगा शिल्पग्राम:आगरा और लखनऊ की तर्ज पर होगा तैयार, इन आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस – Shilpgram Will Be Built In Mathura On Lines Of Agra And Lucknow

Published by admin on


Shilpgram will be built in Mathura on lines of Agra and Lucknow

शिल्पग्राम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


तीर्थनगरी मथुरा में भी आगरा और लखनऊ की तर्ज पर शिल्पग्राम बनाने की योजना पर काम हो रहा है। इसके लिए उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने गांव पंचायत जचौंदा की जमीन का चयन किया है। यह जमीन मथुरा और अडींग के मध्य स्थित है। इस शिल्पग्राम में शिल्पियों के लिए शॉप और ओपन थियेटर की व्यवस्था की जाएगी।

मथुरा में धार्मिक आयोजनों के साथ सांस्कृतिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। मंदिरों के बाहर भी ऐसे आयोजन किए जा रहे हैं। इसमें ब्रज रज उत्सव सहित विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों द्वारा आयोजित होने वाली प्रदर्शनी भी शामिल हैं। अब ऐसे आयोजनों के लिए एक स्थल का चयन शिल्पग्राम के रूप में किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ेंः- UP: बाहरवाली से भिड़ा टांका…तो पत्नी को दी ऐसी मौत कि कांप गई रूह; अपनी ही रची कहानी में फंसा और उगल दिया सच

इसके लिए मथुरा-गोवर्धन मार्ग स्थित अडींग से पूर्व ग्राम पंचायत जचौंदा की जमीन का चयन किया गया है। यहां करीब 25 एकड़ जमीन ग्राम पंचायत की मौजूद है। इसी स्थान पर जिला प्रशासन ने होमगार्ड कार्यालय के लिए भी जमीन आवंटित की गई है। बाकी जमीन पर शिल्पग्राम स्थापित करने की संभावना उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा तलाशी जा रही हैं। 

ब्रज तीर्थ विकास परिषद की योजना यहां आगरा ताज गंज और लखनऊ के पैटर्न पर शिल्पग्राम बनाने की है। जिससे शिल्पियों को अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए एक तय स्थान मिल जाए। विभिन्न प्रदर्शनी भी यहां आयोजित की जा सकेंगी।

यह भी पढ़ेंः- मथुरा पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक: श्रीकृष्ण जन्मस्थान के किए दर्शन, भागवत-भवन में ससंकल्प पुष्पार्चन किया

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के प्रस्ताव पर गोवर्धन तहसील प्रशासन चयनित की गई जमीन की नापजोख कर रहा है। तहसील के कर्मचारियों ने इस जमीन का जायजा भी लिया है। तहसील रिकार्ड को भी खंगाला जा रहा है।

मथुरा में ब्रज तीर्थ विकास परिषद शिल्पग्राम की योजना पर काम कर रही है। यह एक ऐसा स्थल होगा जहां आगरा और लखनऊ की तर्ज पर कार्यक्रम हो सकेंगे। शिल्पी अपने उत्पाद का यहां प्रदर्शन कर सकेंगे। इसके लिए जचौंदा की जमीन चयनित की गई है।  – नगेंद्र प्रताप, सीईओ, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *