यूपी:एसपी विजिलेंस मंच पर बैठे थे, लिपिक ले रहा था रिश्वत, ऐसे नाटक का मंचन, बताया- घूस मांगे तो क्या करें? – Sp Vigilance Sitting On Stage Clerk Taking Bribe Drama Was Staged Told What To Do If Someone Asks For Bribe


Agra News
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सेवानिवृत्त कर्मचारी अपनी पेंशन बनवाने लिपिक के पास पहुंचा था। लिपिक ने पहले काम का बहाना कर टरकाया। बार-बार चक्कर काटने पर रिश्वत के बगैर कोई काम न होने की बात बताई। थक हार कर कर्मचारी विजिलेंस के पास पहुंचा। आरोप की पुष्टि के बाद जाल बिछाया गया। लिफाफे में बंद रिश्वत की रकम लेते ही लिपिक को टीम ने धर दबोचा। यह सब मंच पर बैठे एसपी विजिलेंस शगुन गौतम भी देख रहे थे।
0 Comments