यूपी:पीडब्ल्यूडी का खाता कुर्क, प्रदर्शन कर कर्मियों ने वेतन मांगा; किया कार्य बहिष्कार का एलान – Up Pwd’s Account Attached Workers Protest And Demand Salary Announced Work Boycott

Published by admin on


UP PWD's account attached workers protest and demand salary announced work boycott

कर्मिकों ने संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक में धरना-प्रदर्शन किया।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के 1200 से अधिक कर्मचारी व अधिकारियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिला। कॉमर्शियल कोर्ट के आदेश पर 27 जुलाई से विभाग का सरकारी बैंक खाता कुर्क पड़ा है। जिसके विरोध में बृहस्पतिवार को कर्मिकों ने संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक में धरना-प्रदर्शन किया।

लोक निर्माण विभाग संयुक्त कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन क्षेत्रीय महामंत्री पं. ओमवीर शर्मा ने बताया कि कॉमर्शियल कोर्ट ने वाद संख्या 19/2011 सतीश चंद शिवहरे बनाम राज्य सरकार मामले में 27 जुलाई को विभाग का खाता कुर्क के आदेश दिए थे। खाता कुर्क होने से कार्मिकों का वेतन, जीपीएफ, चिकित्सा प्रतिपूर्ति व अन्य भुगतान रुक गए हैं।

त्योहार पर आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। कार्मिकों को वेतन दिलाने की बार-बार शासन व प्रशासन से मांग की गई। सुनवाई नहीं होने पर बृहस्पतिवार को सैंकड़ों कार्मिक शहीद स्मारक में एकत्र हुए। हंगामा और नारेबाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। लोक निर्माण मंत्री के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से वेतन दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा।

क्षेत्रीय अध्यक्ष असीम गहलोत ने बताया कि अपर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए कर्मियों ने वेतन नहीं मिलने पर 21 नवंबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन का एलान किया है। कार्मिक कार्य बहिष्कार करेंगे। सभी संवर्गों के कर्मियों को उग्र आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।

प्रदर्शन में चंद्रकेश, गन्तेश कुमार, विशाल अग्रवाल, सन्नी आनंद विश्वकर्मा, अनस खान, विनय चौहान, रवि श्रीवास्तव, ममता रानी, राजीव शर्मा, विकास वार्ष्णेय, आदिल परवेज, लाल सिंह, नरेंद्र यादव, रमन लाल, बाबू लाल, सोवरन सिंह, रविंद्र कुमार, प्रेमपाल सिंह, पदम सिंह, हबीब खान, सादिक खान, केशव सिंह, मनोज कुमार, अजय कुमार सिसौदिया आदि मौजूद रहे।

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *