यूपी में दर्दनाक हादसा:उन्नाव में करंट से चार भाई-बहनों की मौत, पंखा गिरने से हुई घटना, घर पर अकेले थे मासूम – Tragic Accident In Up, Four Children Died Due To Electric Shock, Incident Happened Due To Falling Of Fan

Published by admin on


Tragic accident in UP, Four children died due to electric shock, incident happened due to falling of fan

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उन्नाव जिले में बारासगवर थाना क्षेत्र के लालमन खेड़ा गांव में पंखे का करंट लगने से चार मासूम बच्चों की मौत हो गई। चारों आपस में भाई बहन थे और घटना के समय चारों घर पर अकेले थे। उनके माता-पिता खेत में धान की फसल काटने गए थे।

लालमन खेड़ा गांव निवासी किसान वीरेंद्र पासी, पत्नी के साथ खेत में धान की फसल काटने गए थे। घर में बच्चों में मयंक (9), बेटी हिमांशी (8), हिमांशु (6) और मांशी (4) थे। देर शाम खेत से लौटकर दंपती घर पहुंचे, तो चारों एक दूसरे पर पड़े थे और उनके ऊपर पंखा (टेबल फैन) गिरा पड़ा था। सभी बच्चों की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है।

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *