रेल यात्री ध्यान दें:छठ पर जाना है घर, इन ट्रेनों में मिलेगा कंफर्म टिकट, रेलवे चला रहा ये स्पेशल ट्रेनें – Six Special Trains For Bihar Via Kanpur On Chhath, Railways Is Running These Trains, Know The Route And Timing

Published by admin on


Six special trains for Bihar via Kanpur on Chhath, Railways is running these trains, know the route and timing

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पहले से चल रहीं स्पेशल ट्रेनों में सीटें न होने के कारण रेलवे ने कानपुर होकर छह स्पेशल ट्रेनें बिहार के लिए चलाई हैं। ये ट्रेनें गुजरात के उधना, महाराष्ट्र के पनवेल और दिल्ली से चलेंगी। दो ट्रेनें एक ही फेरा लेंगी।

ये हैं स्पेशल ट्रेनें

ट्रेन नंबर 05177 छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन से 20 और 24 नवंबर को रात आठ बजे चलेगी। दूसरे दिन सुबह पौने आठ बजे कानपुर सेंट्रल और तीसरे दिन सुबह चार बजे गुजरात के उधना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05178 उधना से 22 और 26 नवंबर को सुबह छह बजे चलेगी। देर रात 2:25 बजे कानपुर सेंट्रल और दोपहर 2:10 बजे छपरा पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 05013 गोरखपुर से 24 नवंबर और एक दिसंबर को सुबह नौ बजे चलेगी। शाम चार बजे कानपुर सेंट्रल और दूसरे दिन दोपहर साढ़े 12 बजे पनवेल पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05014 पनवेल से 25 नवंबर और दो दिसंबर को दोपहर ढाई बजे चलेगी। दूसरे दिन दोपहर 12 बजे कानपुर सेंट्रल और रात साढ़े आठ बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *