वाराणसी न्यूज:कैंट थाने के कांस्टेबल की इलाज के दौरान मौत, खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप – Varanasi News: Constable Posted At Cantt Police Station Dies During Treatment, Panic In Police Department

Published by admin on


Varanasi News: Constable posted at Cantt police station dies during treatment, panic in police department

वाराणसी न्यूज: कैंट थाने पर तैनात सिपाही की इलाज के दौरान मौत, खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप
– फोटो : संवाद

विस्तार


कैंट थाने पर तैनात सिपाही की देर रात लंका स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सिपाही के शव को बीएचयू मॉर्चरी में रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद परिवार को शव सौंप दिया जाएगा। पुलिस विभाग में होने के कारण विभागीय कार्यवाही के बाद हरिश्चन्द्र घाट पर अंत्येष्टि की जाएगी।

फरवरी में भेलूपुर से स्थानांतरित होकर कैण्ट थाने पर तैनात कांस्टेबल केदारनाथ पुलिस लाइन में पत्नी संगीता व दो छोटे छोटे बच्चों के साथ रहते थे। केदारनाथ मूल रूप से मझगवां, जनपद सोनभद्र के निवासी थे। कैंट थाने पर आरक्षी के पद पर तैनात केदारनाथ लगभग बीस दिनों से बुखार व प्लेटलेट्स की समस्या जूझ रहे थे। पहले वह बीमारी के कारण अर्दली बाजार के साई वरदान हॉस्पिटल व  इंफिनिटी हॉस्पिटल में इलाज करा रहे थे। हालत खराब होने पर लंका स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल गए थे लेकिन मल्टी ऑर्गन फेल्योर होने के कारण उनकी एडमिट होते ही मौत हो गई।

डायलिसिस व तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण इंफिनिटी अस्पताल से हेरिटेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। केदारनाथ की पत्नी संगीता देवी भी कांस्टेबल हैं और लालपुर पांडेयपुर थाने पर तैनात हैं। केदारनाथ के मौत की खबर आते ही पुलिसकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस विभाग में होने के कारण पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिवार को सौंपा जाएगा।

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *