वेंटीलेटर पर छात्रा:ट्रेन के आगे फेंकने से कटे थे दोनों पैर, अब जान बचाने को जांघ के पास से फिर काटे जाएंगे – Molestation Victim Girl On Ventilator Again Legs To Be Amputated Again


आरोपी युवक, उसका पिता; अस्पताल में भर्ती घायल छात्रा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के सीबीगंज में ट्रेन के आगे फेंके जाने से घायल छात्रा की हालत में पिछले दिनों सुधार हुआ था। लेकिन अब सेप्टिक फैलने जैसी स्थिति बनने की वजह से उसे दोबारा वेंटीलेटर पर ले लिया गया है। इस बार जांघ के पास से उसके दोनों पैर काटे जाएंगे।
तीन दिन तक जद्दोजहद के बाद निराश पिता ने इसके लिए सहमति दे दी है। करीब दस दिन पहले छात्रा ट्रेन की पटरी पर लहूलुहान मिली थी। उसका एक हाथ और दोनों पैर कटे हुए थे। तब से निजी मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान कार्ड से उसका उपचार चल रहा है। छेड़खानी के विरोध पर उसे एक शोहदे ने ट्रेन के आगे फेंक दिया था। पुलिस आरोपी युवक और उसके पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
ये भी पढ़ें- Congress vs SP: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय बोले, अखिलेश ने तूतू-मैंमैं करने का खामियाजा देखा है; दी नसीहत
पिता बोले- बेटी की जान बच जाए, यही काफी
छात्रा के पिता के मुताबिक मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि बेटी के पैर में सेप्टिक फैल रहा है। जांघ के पास से पैर नहीं काटे तो जान को खतरा हो सकता है। वह इससे घबरा गए। उन्होंने ये समस्या सांसद धर्मेंद्र कश्यप और डीएम को बताई। तब बरेली के अन्य डॉक्टरों के साथ ही दिल्ली के डॉक्टरों से भी संपर्क किया। सभी ने पैर काटने की मजबूरी बताई। रविवार रात उन्होंने इसकी अनुमति दे दी। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की जान बच जाए, यही काफी है।
एसपी सिटी ने बताया कि छात्रा के परिजनों की सहमति से ही चिकित्सक अगले ऑपरेशन या अन्य संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं। जब छात्रा स्वस्थ हो जाएगी और डॉक्टर अनुमति देंगे तभी पुलिस अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाएगी।
0 Comments