शर्मनाक:किराए के घर में प्रेमिका के साथ था यूपी पुलिस का सिपाही, अचानक पहुंची आरक्षी पत्नी और मां-बाप; फिर – Constable Caught In A Rented House With His Girlfriend By Wife In Lucknow

Published by admin on


Constable caught in a rented house with his girlfriend by wife in Lucknow

फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात सिपाही को उसकी पत्नी ने शनिवार सुबह सरोजनीनगर में किराए के मकान में प्रेमिका संग रंगरेलियां मनाते रंगे हाथ पकड़ लिया। कुछ दिनों पहले ही सिपाही ने पत्नी को पीटा था। पत्नी भी सिपाही है और शनिवार सुबह सास-ससुर उसे साथ लेकर बेटे को समझाने आए थे। 

काफी देर खटखटाने पर भी दरवाजा न खुलने पर पत्नी ने पुलिस बुला ली और वीडियो बनाते हुए भीतर जाकर पति को प्रेमिका के साथ पकड़ लिया। महिला सिपाही ने पति, प्रेमिका व उसके घरवालों के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में केस दर्ज कराया है। आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।

मैनपुरी में तैनात महिला आरक्षी की शादी करीब पांच साल पहले सिपाही श्यामवीर से हुई थी। दंपती के दो बच्चे भी हैं। श्यामवीर मौजूदा समय में पुलिस लाइन में तैनात है और सरोजनीनगर के स्कूटर इंडिया चौराहे के पास किराए के कमरे में रहता है।

पत्नी के मुताबिक आठ नवंबर को वह छुट्टी लेकर बच्चों के साथ पति के पास आई थी। यहां पति श्यामवीर ने उनके साथ मारपीट की और तलाक देने का दबाव बनाया। छानबीन करने पर पता चला कि पति की एक युवती से नजदीकी है। छुट्टी खत्म होने पर पत्नी 14 नवंबर को मैनपुरी लौट गई थी।

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *