संभल:पति का रंग सांवला था..इसलिए नापसंद करती थी पत्नी, मौका मिलते ही जलाकर मार डाला, अब ताउम्र जेल में रहेगी – Sambhal: Husband Complexion Was Dark He Was Burnt Death, Now Wife Remain Jail Rest Her Life


कोर्ट
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
संभल जिले की कोर्ट ने पति को जला कर मार डालने के मामले में महिला को उम्र कैद की सजा सुनवाई है। जान गंवाने वाले के भाई ने जांच में पुलिस को बताया था कि पति के सांवला होने के कारण पत्नी उसे ताने मारती थी। इस कारण उसने सोते समय पति के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। पति ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था। देवर ने भाभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
0 Comments