सचिन हत्याकांड:अफवाह फैलाई… झूठा मुकदमा दर्ज कराया, ससुरालीजन ने साक्ष्य मिटाए; हकीकत सुनकर सभी रह गए सन्न – Accused Tried To Mislead Police Murder Of Sachin Upadhyay In Agra


Agra Bank Manager Murder Case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में बहुचर्चित बैंक प्रबंधक सचिन उपाध्याय हत्याकांड के बाद आरोपियों ने पहले दिन से ही अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। पहले पुलिस को आत्महत्या की सूचना वारदात के दूसरे दिन दी। बाद में सचिन के घरवालों पर सहमति से रात में ही पोस्टमार्टम कराने का दबाव डाला। बात नहीं बनी तो प्रियंका से दहेज उत्पीड़न का झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर दबाव डालने की कोशिश की।
विभव एग्जॉटिका निवासी सचिन उपाध्याय की हत्या की वारदात को पहले तो रसूखदार ससुर बिजेंद्र रावत, उनके बेटे कृष्णा और बेटी प्रियंका ने आत्महत्या दर्शाने का भरपूर प्रयास किया। पुलिस को भी आत्महत्या का मामला बताया। पुलिस की छानबीन में प्रकाश में आया कि इस दौरान हत्यारोपियों ने साक्ष्यों को नष्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
यह भी पढ़ेंः- UP: मैडम! पति बहुत प्रताड़ित करता है… सबक सिखा दो, बस जेल मत भेजना; पत्नी की कहानी सुन पुलिस भी चकरा गई
0 Comments