ससुर-बहू के थे संबंध:रोज दोनों मनाते थे रंगरलियां, सास को खिला देते थे ऐसी गोलियां… अब उठाया खौफनाक कदम – Father In Law Commits Suicide After His Illicit Relationship With Step Daughter In Law Is Exposed


सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
झांसी के टोडीफतेहपुर थाना क्षेत्र में रिश्तों की मर्यादा तार-तार होने का मामला सामने आया है। ससुर ने अपनी सौतेली बहू से अवैध संबंध बनाए। कुछ दिनों पहले दोनों को सास ने आपत्तिजनक हाल में देख लिया था। मामला उजागर होने पर परिवार में विवाद होने लगा। विवाद से परेशान होकर ससुर ने शनिवार को जहर खा लिया। हालत खराब होने पर परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। रविवार सुबह उसकी मौत हो गई।
0 Comments