हद है:झकझोरने वाले दृश्य आते रहते, सरकारी व्यवस्था बनी रहती जस की तस, पहले भी आई हैं बदहाल तस्वीरें – Shocking Scenes Keep Coming, Government System Remains As It Is, Bad Pictures Have Come Before Also In Auraiya


बाइक पर मृत बहन को पीठ पर बांध दूसरी बहन को पीछे बैठा घर के लिए जाता आयुष
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
औरैया जिले में बिधूना सीएचसी में मृतक बहन को बाइक पर पीठ पर बांधकर घर ले जाने का दृश्य सामने आने के बाद शासन सत्ता से लेकर स्वास्थ्य विभाग सजग दिखाई देने के प्रयास में जुटा है। असलियत में व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास होना चाहिए।
पूर्व में भी कई बार बदहाल व्यवस्था के दृश्य सामने आ चुके है। किरकिरी होने के बाद भी ढर्रा नहीं बदला जा रहा है। वर्ष 2020 में कोरोना काल के दौरान 16 मई को चिरूहली समीप हाईवे पर सुबह-सुबह ट्राला व डीसीएम की भिड़ंत में 26 लोगों की जान चली गई थी।
1 Comment
Brian Williams · November 10, 2023 at 1:59 am
You can definitely see your enthusiasm in the paintings you write. The arena hopes for even more passionate writers like you who are not afraid to mention how they believe. Always follow your heart.