Agra:जिला महिला अस्पताल में आरओ प्लांट खराब, पानी के लिए भटक रहे मरीज व तीमारदार – Patients And Attendants Wandering For Water Due To Breakdown Of Ro Plant In District Women Hospital In Agra


आगरा जिला महिला अस्पताल का खराब आरओ प्लांट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में जिला महिला अस्पताल में पिछले एक हफ्ते से आरओ प्लांट खराब होने की वजह से पीने की पानी की समस्या से मरीज व तीमारदार परेशान है। दुकानों से पानी की बोतल खरीद कर काम चला रहे हैं। वहीं मंगलवार को लिफ्ट खराब होने की वजह से गर्भवती महिलाएं सीढ़ियों के सहारे चढ़ने-उतरने के लिए मजबूर दिखीं। जिला अस्पताल में भी पिछले चार महीने से चार में से एक एक्सरे मशीन खराब पड़ी है।
जिला महिला अस्पताल में मंगलवार को भी मरीजों के तीमारदार पीने के पानी की व्यवस्था करते हुए दिखे। अस्पताल में 1 रुपये का पर्चा बनवाकर इलाज कराने वाले 20 रुपये पानी की बोतल खरीद कर गुजारा कर रहे हैं। रामबाग निवासी खुशबू ने बताया कि पानी पर ही दिनभर में 100 से 150 रुपये खर्च हो रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- बांके बिहारी मंदिर: हादसे का मर्म जान गौरव के ‘विवेक’ ने रखी थी कॉरिडोर की नींव, सीएम योगी ने दी थी जिम्मेदारी
पीने के पानी की यहां पर कोई व्यवस्था नहीं है। बाहर से खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है। -जरीना, छिली रोड
इलाज के लिए यहां आए थे। लिफ्ट खराब होने के कारण सीढ़ियों से चढ़कर जाना पड़ रहा है। न ही इस बिल्डिंग में पीने के पानी की व्यवस्था है। -अंजुम, खेरिया मोड़
यह भी पढ़ेंः- UP: पिता-चाचा ने लाठी-डंडों से पीटा, बेइज्जत हुआ तो फंदे से झूल गया लिपिक बेटा; विधवा बहू ने दर्ज कराया मुकदमा
आरओ प्लांट की मशीन खराब हो गई थी। इसको ठीक कराया जा रहा है। इसके अलावा लिफ्ट मंगलवार को खराब हुई है। इसे भी जल्द ठीक करा दिया जायेगा। -डॉ. नीलम रानी, प्रमुख अधीक्षका, जिला महिला अस्पताल
0 Comments