Agra:ताजमहल में लपकों का आतंक, पकड़ने के लिए पुलिस को इस वेश में होना पड़ा अवतरित; तब जाकर नौ शिकंजे में आए – Police Arrested Nine Lapkas Posing As Tourists Near Taj Mahal In Agra

Published by admin on


Police arrested nine lapkas posing as tourists near Taj Mahal in Agra

ताजमहल में पुलिस ने नौ लपकों को गिरफ्तार किया है।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल पर रविवार को पर्यटकों से लपकागीरी कर रहे नौ लपकों को दबोचने के लिए थाना पर्यटन पुलिस ने जाल बिछाया। एसओ व अन्य पुलिसकर्मियों ने सादा वर्दी में पर्यटक बनकर लपकों से मोलभाव किया तो वह जाल में फंस गए। पुलिस ने सभी के खिलाफ कार्रवाई की है।

थाना प्रभारी नीलम ने बताया कि शनिवार व रविवार को पर्यटकों की संख्या रोजाना की अपेक्षा दोगुनी से ज्यादा होती है। ऐसे में लपकों को मौका मिल जाता है। वह पर्यटकों के साथ लपकागीरी करते हैं। रविवार को सुबह से ही कई प्वाइंट पर पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में लगाया गया था। 

यह भी पढ़ेंः- डोली से पहले उठी भाई की अर्थी: दुल्हन सहित तीन की हालत नाजुक, मेंहदी लगवाने गईं थी; ट्रैक्टर ने मारी टक्कर

यह ताज की ड्यूटी पर नहीं जाते हैं। उन्हें पर्यटक बनाकर भेजा गया था। ताकि लपकों को रंगे हाथ पकड़ा जा सके। लपके पुलिस के जाल में फंस गए। पकड़े गए लपकों में सोनू उस्मानी, अरमान, शकील, गौरव, योगेश, रविंद्र, कुरबान, नाजिम शामिल हैं।

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *