Agra:पिता की हत्या करने वाले बेटे को आजीवन कारावास की सजा, फूंकनी से पीट-पीटकर मार डाला था – Court Sentenced Life Imprisonment To Son Found Guilty Of Murdering His Father In Agra

Published by admin on


court sentenced life imprisonment to son found guilty of murdering his father in Agra

कोर्ट।
– फोटो : amar ujala



विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में पिता की हत्या के दोषी बेटे सुनील कुमार को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया। मामले की सुनवाई अपर जिला जज परवेज अख्तर की अदालत में हुई। घटना चित्राहाट थाना क्षेत्र के नगला इमली गांव की है। सुनील फूंकनी मारकर पिता को मार डाला था।

वादिया राधा देवी निवासी नगला इमली ने थाना चित्राहाट ने तीन मई 2018 को तहरीर देकर बताया कि उसके पति पूरन सिंह (62) और बेटी कोमल अपने घर पर बैठे थे। तभी बेटा सुनील कुमार शराब के नशे में घर में आया और गाली गलौज करने लगा। इसके बाद पति के सिर पर लोहे की फूंकनी से कई प्रहार किए, जिससे पूरन सिंह की मौत हो गई। 

यह भी पढ़ेंः- UP: होटल के कमरे में थे प्रेमी-प्रेमिका, अचानक चीखने की आने लगी आवाजें; भागकर पहुंचा स्टाफ… और फिर जो देखा

घटना के एक साल बाद वादिया की भी मौत हो गई। अभियोजन की ओर से एडीजीसी मधु शर्मा ने कोर्ट में बहस की। अभियुक्त की सगी बहन कोमल सहित सात गवाह और हत्या से जुड़े साक्ष्य कोर्ट में पेश किए। गवाही के दौरान बहन कोमल अपने पूर्व बयान से मुकर गई और उसने भाई के पक्ष में बयान दिया। 

कहा कि पिता की ईंटों के ढेर पर गिरकर सिर में चोट लगने से मौत हुई थी। लेकिन एडीजीसी मधु शर्मा ने दलील दी कि परिस्थितियों को देखते हुए और साक्ष्यों के आधार पर पिता की हत्या सुनील ने की है। कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि न्याय को विवेचक की त्रुटियों की भेंट नहीं चढ़ाया जा सकता। विवेचक ने विवेचना में काफी लापरवाही बरती है।

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *