Agra:फंदे से झूला चांदी कारीगर, परिजन बोले- पड़ोसी की सूदखोरी से परेशान था बेटा; पुलिस कर रही जांच – Silver Artisan Committed Suicide By Hanging Himself In Agra


चांदी कारीगर मनीष चंद की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में चांदी कारीगर ने फंदे से लटककर जान दे दी। घरवालों ने देखा तो चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए। मौजूद लोग पीड़ित परिजन को ढांढस बंधाते रहे। परिजन ने पड़ोसी पर सूदखोरी करने का आरोप लगाया है। उसकी धमकी से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली।
मामला सदर थाना क्षेत्र के नामनेर के बघेल कुंज की है। यहां के निवासी मनीष चंद सविता (30) चांदी कारीगर थे। उनके भाई रोहित ने बताया कि उनके पिता सुरेश चंद चौकीदारी करते हैं। दिवाली पर भाई की पत्नी पूनम बच्चों को लेकर मायके गई थी।
यह भी पढ़ेंः- UP: ज्वेलर्स के तीन साल के बेटे को गन पॉइंट पर लेकर दिनदहाड़े लाखों की लूट, भीड़ पर झोंकी फायरिंग; फैली दहशत
सोमवार की दोपहर तीन मां बेबी देवी मनकामेश्वर मंदिर गई थीं। पिता बगल के कमरे में सो रहे थे। घर पर कोई नहीं था। मां जब 5.00 बजे मंदिर से वापस आईं तो उन्होंने मनीष को पंखे से फंदे पर लटका देखा। इस पर उन्होंने शोर मचाया। पड़ोसी मौके पर आ गए। मगर तब तक उसकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
परिजन ने आरोप लगाया कि मनीष ने सात साल पहले अपने कहने पर पड़ोसी से एक लाख रुपये पांच प्रतिशत ब्याज पर किसी को दिलाए थे। वह रुपये लेने के बाद भाग गया। तब से वह हर महीने ब्याज भर रहा था। छह महीने पहले मनीष ने ब्याज ना देकर धीरे-धीरे रुपये वापस देने के लिए बोला। इस बात से पड़ोसी नाराज हो गया।
यह भी पढ़ेंः- बांके बिहारी मंदिर: हादसे का मर्म जान गौरव के ‘विवेक’ ने रखी थी कॉरिडोर की नींव, सीएम योगी ने दी थी जिम्मेदारी
उसके बेटे घर पर आकर जाने से मारने की धमकी देने लगे। इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। सदर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि तहरीर मिल गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments