Agra:बालकनी में खड़ी थी महिला… अचानक लगा दी छलांग, दर्दनाक मौत; पति से विवाद के बाद अकेली रहती थी – Woman Commits Suicide By Jumping From Balcony In Agra

Published by admin on


Woman commits suicide by jumping from balcony in Agra

woman crime demo
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार को बालकनी से कूदकर महिला ने आत्महत्या कर ली। वह फ्लैट में अकेली रहती थी। आसपास के लोगों ने देखा तो भागकर पहुंचे। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई।

घटना ताजगंज थाना क्षेत्र के फतेहाबाद रोड स्थित बुलंद सिटी अपार्टमेंट की है। यहां की रहने वाली महिला का अपने पति से विवाद चल रहा था। वह एक होटल में नौकरी करती थी। यहां फ्लैट में अकेली रहती थी। गुरुवार की सुबह वह बालकनी में खड़ी थी। पहले कुछ देर तक खड़ी रही, फिर सीधे छलांग लगा दी। 

यह भी पढ़ेंः- UP: पत्नी के साथ पराए मर्द को देख पति का खौल उठा खून, खेत में दौड़ाकर दी ऐसी मौत… देखने वालों की कांप गई रूह

जब तक लोग कुछ समझते और अस्पताल पहुंचाते तब तक नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौजूद लोगों से बात करके घटना की जानकारी ली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। घरवालों को सूचना दी गई है। डीसीपी सिटी ने बताया कि महिला के आत्महत्या करने के कारण के बारे में पता किया जा रहा है।

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *