Aligarh:शहर में सेक्टर स्कीम लागू, रूट रहेगा डायवर्ट, धनतेरस से भाई दूज तक पुख्ता सुरक्षा व यातायात प्रबंध – Sector Scheme Implemented In Aligarh City

Published by admin on


Sector scheme implemented in Aligarh city

अलीगढ़ डीएम और एसएसपी शहर का निरीक्षण करते हुए
– फोटो : सूचना विभाग

विस्तार


त्योहारों के चलते शहर में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने और अपराधियों पर अंकुश रखने के इरादे से पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। शहर में सेक्टर स्कीम लागू कर नौ सेक्टर बनाए गए हैं। प्रत्येक सेक्टर पर इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी और मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। पुलिस सर्किल बार जोन पर एसडीएम व सीओ की जिम्मेदारी तय की गई है। इसके अलावा, यातायात डायवर्जन भी लागू किया गया है। यह व्यवस्था शुक्रवार धनतेरस के दिन से लागू होकर भाई दूज तक प्रभावी रहेगी। इसे लेकर डीएम-एसएसपी स्तर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक के अनुसार प्रत्येक थाने को अतिरिक्त पुलिसकर्मी देकर सेक्टर बनाए गए हैं। शहर में पीएसी भी है। जिसे शहर के प्रमुख बाजारों सराफा व सेंटर प्वाइंट आदि पर लगाया जा रहा है। प्रत्येक प्रमुख चौराहे पर पुलिस व पीएसी की पिकेट रहेगी। अभी दीपावली तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। आज धनतेरस के दिन सराफा बाजारों व प्रमुख सराफा दुकानों के आसपास पुलिस की विशेष व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा सांप्रदायिक दृष्टि से जरूरी प्वाइंटों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष नजर रहेगी। पुराने शहर में पुलिस का लोगों से संवाद जारी है। 

शहर में सुरक्षा व कानून व्यवस्था के मद्देनजर सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। सेक्टर स्कीम लागू कर पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। यातायात के लिहाज से डायवर्जन भी लागू किया गया है।-कलानिधि नैथानी, एसएसपी

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *