Aligarh News:उपचार के दौरान मासूम की मौत, जाम-हंगामा, क्लीनिक सील, दो हिरासत में – Innocent Died During Treatment

Published by admin on


Innocent died during treatment

बेटे की मौत के बाद बिलखते परिजन
– फोटो : संवाद



विस्तार


अलीगढ़ के रामघाट रोड इलाके के प्रख्यात बाल रोग विशेषज्ञ डा.वाईके द्विवेदी के क्लीनिक पर उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई। 4 नवंबर देर शाम हुए घटनाक्रम पर बिफरी पब्लिक ने डॉक्टर की गैरमौजूदगी में कंपाउंडर पर हेवीडोज इंजेक्शन देने का आरोप लगाते हुए जबरदस्त हंगामा किया और रामघाट रोड पर जाम लगा दिया। जाम-हंगामे की खबर पर पहुंची पुलिस प्रशासनिक टीम ने करीब डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल तहरीर लेकर क्लीनिक से दो लोग हिरासत में लिए हैं। क्लीनिक को सील कर दिया गया है। बाकी शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

हंगामा

सुरेंद्र नगर निवासी लोकेश राजपूत गांधी आई अस्पताल के सामने कपड़े की दुकान पर काम करते हैं। उनके तीन बच्चों में दो बेटियों के बाद पांच माह का बेटा देवांश था। 3 नवंबर को उसे दस्त हुए थे। इस पर उनकी पत्नी किरन बच्चे को रामघाट रोड एसएमवी मार्केट स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डा.वाईके द्विवेदी के क्लीनिक से दवा लेने गईं। डाक्टर की गैरमौजूदगी में कंपाउंर ने सुबह व फिर शाम को भी दवा दी। रात में बच्चा ठीक हो गया। मगर 4 नवंबर सुबह उसे बुखार आ गया। इस पर किरन बच्चे  को लेकर फिर वहां पहुंचीं। 

हंगामा

आरोप है कि उसे इंजेक्शन लगाकर घर भेज दिया। मगर उसके बाद उसकी तबियत बिगड़ी रही। शाम करीब सात बजे महिला फिर बच्चे को लेकर पहुंची तो उसकी हालत देख सिर पर पानी की पट्टी रखने को कहा। साथ में दूसरे डॉक्टर के पास ले जाने की सलाह दे दी। इस पर महिला पास के ही दूसरे नर्सिंग होम में लेकर जा रही थी। मगर बच्चे ने दम तोड़ दिया। बस वहीं बखेड़ा खड़ा हो गया। महिला व परिवार ने हेवीडोज इंजेक्शन से मौत का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। क्लीनिक में घुसकर जमकर हंगामा व नोकझोंक की। फिर क्लीनिक के बाहर रामघाट रोड पर जाम लगा दिया। इस दौरान पहुंची पुलिस को शुरुआत में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महिला पुलिस की मदद से खासी मशक्कत करनी पड़ी। महिलाओं को धकिया कर क्लीनिक के बाहर करना पड़ा। 

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *