Aligarh News:ऐशड्रम की दीवार टूटी, 80 करोड़ से हुई थी तैयार, सहकार्यदायी कंपनी पर होगी कार्रवाई – Ashdrum Wall Broken

Published by admin on


Ashdrum wall broken

महाप्रबंधक का घेराव करते ग्रामीण
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरदुआगंज तापीय परियोजना द्वारा तैयार किया गए एसड्रम की दीवार 13 नवंबर को टूट गई। 660 मेगावाट का निर्माण कर चुकी कंपनी तोशीबा ने सहकार्यदायी कंपनी इन विराल्ड को एसड्रम बनाने का कार्य सौंपा था। इसकी अनुमानित लागत 80 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

स्थानीय किसानों ने कंपनी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि खराब गुणवत्ता की सामग्री प्रयोग करने से दीवार टूट गई है। दीवार का निर्माण सीमेंट ईंटों से किया जाना था, लेकिन इसे राख की ईंटों से बनाया गया। इससे उनकी फसलों और स्वास्थ्य को बड़ा नुकसान होगा।

दीवार टूटने की जानकारी मुख्य महा प्रबंधक सुनील कुमार को हुई, तो वह मौके पर पहुंचे। किसानों ने उनका घेराव करते हुए कार्रवाई की मांग की। सुनील कुमार ने बताया कि इसकी रिपोर्ट तैयार कराकर कंपनी के आला अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर मनोज कुमार, सुरेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, सुमित, बन्टी, ब्रजेश कुमार, कुलदीप भारती, सुशील पण्डित, हेमेन्द्र पाल सिंह, रमेश चन्द्र, बनवारी दास, विजयपाल, हरपाल, राकेश भारती आदि दर्जनों किसान मौजूद थे।

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *