Aligarh News:खैर में डेंगू से सभासद की मौत, परिवार में मचा कोहराम – Municipality Councilor Dies Of Dengue In Khair

Published by admin on


Municipality councilor dies of dengue in Khair

डेंगू से मौत
– फोटो : social media

विस्तार


अलीगढ़ में खैर नगर पालिका के वार्ड नंबर एक के सभासद पटपर नगला निवासी इंद्र कुमार उर्फ भोला की डेंगू से मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

नगर पालिका अध्यक्ष संजय शर्मा व ईओ निषाद मधुरमय ने परिजनों को सांत्वना दी। इंद्रकुमार को तीन दिन से तेज बुखार था। जांच में उनकी प्लेटलेट्स लगातार कम हो रही थी। परिजन उन्हें अलीगढ़ के निजी अस्पताल में ले गये। 22 अक्तूबर को उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी।

23 अक्तूबर की सुबह अचानक तबीयत और खराब हो गई। जिस पर परिजन उन्हें नोएडा के अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सभासद के निधन की सूचना पर खैर चेयरमैन संजय शर्मा ईओ मधुरमय निषाद सहित अनेकों सभासद उनके आवास पर पहुंचे तथा शोक संवेदना व्यक्त की। इन्द्रकुमार की दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। उनकी पत्नी सात माह की गर्भवती भी है। उनके निधन से उनके माता पिता दो भाई व दो बहनों को रो रोकर बुरा हाल है।

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *