Aligarh News:परशुराम शोभायात्रा 30 अक्तूबर को, आएंगे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक – Parshuram Shobha Yatra On 30th October, Deputy Cm Brajesh Pathak Will Come


उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में 26वीं भगवान परशुराम शोभायात्रा का भव्य आयोजन 30 अक्तूबर को होगा । रामलीला मैदान में होने वाले हवन पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भाग लेंगे। वह शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
संयोजक पंडित हितेंद्र उपाध्याय बंटी के अनुसार कार्यक्रम में प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह, सांसद सतीश गौतम शामिल होंगे। अति विशष्ट अतिथि के रूप में हाथरस की जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, कोल विधायक अनिल पाराशर, महानगर अध्यक्ष इंजी. राजीव शर्मा, उपेंद्रभान पचौरी मौजूद रहेंगे। अध्यक्षता डॉ. संजय भार्गव करेंगे। युवा ब्राह्मण महासभा की टीम अचलताल पर उपमुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करेगी। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में भगवान परशुराम समेत कई नयनाभिराम झांकियां शामिल होंगी।
उधर, आयोजन को भव्य बनाने के लिए महासभा के अध्यक्ष राम अवतार शर्मा की अध्यक्षता में एडीए पुराना आरटीओ कंपाउंड में बैठक हुई। जिसमें पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। महामंत्री अजय शर्मा, उपाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय, अजय सारस्वत, अनुज उपाध्याय, रूपेश पाठक, आकाश पंडित, नितिन पंडित, महिला विंग की उपाध्यक्ष शोभा उपाध्याय, मीडिया प्रभारी नीता शर्मा आदि ने विप्र बंधुओं से कार्यक्रम में शामिल होकर उसे भव्य बनाने की अपील की है।
यह रहेगा डिप्टी सीमए का कार्यक्रम
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का सोमवार को अलीगढ़ आगमन का कार्यक्रम जिला प्रशासन को मिल गया है। एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि डिप्टी सीएम सोमवार को सुबह दस बजे अलीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से पनैठी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। सुबह 11 बजे अहिंसा भवन श्री लक्ष्मी चंद पांडया खंडेलवाल दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट खिरनीगेट पर भगवान महावीर द्वार का शिलान्यास एवं स्मारक वाटिका का उद्घाटन करेंगे। 11:30 बजे रामलीला मैदान में आयोजित परशुराम शोभायात्रा में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे वे अलीगढ़ एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे ।
0 Comments