Aligarh News:पेंट कंपनी मैनेजर की हत्या में कॉलगर्ल सहित चार गिरफ्तार, एक महिला और फरार – Four Arrested Including Call Girl In Murder Of Paint Company Manager


गिरफ्तार।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
अलीगढ़ के लोधा क्षेत्र में नेरोलैक पेंट कंपनी के क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक की हत्या में पुलिस ने सेक्स वर्कर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस जांच में अभी एक और महिला का नाम सामने आ रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि अगर घटना में उसकी भूमिका सामने आएगी तो उसे भी जेल भेजा जाएगा।
मूल रूप से इगलास सिमरधरी के पंकज कौशिक नेरोलैक पेंट कंपनी में एरिया मैनेजर थे और वर्तमान में परिवार सहित सासनी में रह रहे थे। 16 नवंबर सुबह वह भाई दूज के दिन घर से कहीं तकादे पर जाने की कहकर निकले थे। 17 नवंबर सुबह उनका शव लोधा क्षेत्र में मूसेपुर रोड पर एक प्लॉट में मिला। पोस्टमार्टम में मौत का कारण सिर में चोट व अचानक शॉक आना आया। इस मामले में पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस व अन्य साक्ष्यों की मदद से रात में ही दो आरोपी नवीन व प्रवीन को गिरफ्तार किया।
इसके बाद दो अन्य आरोपी नवीन के बहनोई गजेंद्र व एक महिला सेक्स वर्कर को गिरफ्तार किया। इस मामले में उजागर हुआ कि मृत पंकज कौशिक आरोपियों के जरिये स्वर्ण जयंती नगर इलाके में आशनाई के लिए आया था। उन्होंने पंकज को महिला व मकान मुहैया कराया। जहां दो महिलाएं और भी मौजूद थीं। साथ में नवीन व एक ड्राइवर था। इस दौरान पंकज ने सेक्स वर्धक दवाएं भी खाईं और महिला से संबंध बनाए। इस दौरान रुपयों के लेनदेन के विवाद में हाथापाई के दौरान सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
बाद में नवीन ने अपने बहनोई की गाड़ी का प्रयोग कर उसका शव लोधा क्षेत्र में फेंक दिया। इसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। अभी एक महिला की भूमिका की जांच चल रही है। उसे तलाश भी किया जा रहा है। अगर उसकी भूमिका पाई जाती है तो उसे भी जेल भेजा जाएगा। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने चारों को जेल भेजने की पुष्टि की है।
0 Comments