Amu:कुलपति के लिए ईसी की बैठक 30 अक्तूबर को, वीसी के लिए बनेगा 5 नामों का पैनल, ये हैं दौड़ में शामिल – Ec Meeting For Amu Vice Chancellor On 30 October

Published by admin on


EC meeting for AMU Vice Chancellor on 30 October

एएमयू
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में नियमित कुलपति के लिए 30 अक्तूबर को पैनल बनेगा। देर रात तक अपने पक्ष में समर्थन जुटाने का प्रयाास संभावित उम्मीदवार करते रहे। कार्यकारी परिषद की बैठक को लेकर 29 अक्तूबर को अंतिम रूप दिया गया।  

30 अक्तूबर को दोपहर तीन बजे से परिषद की बैठक होगी, जिसमें कुलपति पद के लिए पांच नामों का पैनल बनने पर मुहर लगेगी। उनमें से तीन नाम कोर्ट की मीटिंग में फाइनल होंगे, जिन्हें राष्ट्रपति के लिए भेजा जाएगा। उनमें से एक नाम को एएमयू के नियमित कुलपति के लिए चुन लिया जाएगा। अभी कार्यवाहक कुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेज हैं।

एएमयू वीसी पद की दौड़ में हैं ये नाम

  • हृदय रोग विशेषज्ञ व जेएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन प्रो. एमयू रब्बानी
  • वीमेंस कॉलेज की प्राचार्य प्रो. नईमा खातून
  • कार्यवाहक कुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेज
  • भारतीय प्रबंधन संस्थान काशीपुर के प्रो. केएम बहारुल इस्लाम
  • चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. फैजान मुस्तफा
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली के विधि विभाग की वरिष्ठ शिक्षिका प्रो. नुजहत परवीन
  • प्रो. रिजवान अहमद
  • प्रो. सूफियान इस्लाही 
  • प्रो. कमरुल हसन असांरी
  • इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ के कुलपति प्रो. जावेद मसर्रत
  • कलस्टर यूनिवर्सिटी जम्मू-कश्मीर के कुलपति प्रो. कयूम, प्रो. नफीस अहमद खान
  • डीयू की प्रो. इल्तिजा करीम
  • आईआईटी गुवाहाटी के प्रो. अबु तालिब
  • प्रो. मुजफ्फर असादी जेएनयू
  • प्रो. नियाज अहमद हैदराबाद
  • प्रो. फैज अहमद खान आईआईटी हैदराबाद
  • प्रो. नजमूद दोजा जामिया मिल्लिया
  • प्रो. शाह आलम खान एम्स दिल्ली
  • प्रो. बाकिर मजहरी आईआईटी कानपुर 

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *