Ayodhya:सात नवंबर से शुरू होगा दीपोत्सव का सजीव प्रसारण, इन जगहों पर किए जाएंगे खास इंतजाम – Live Broadcast For Deepotsav Will Be From November 7.


दीपोत्सव (फाइल फोटो)
– फोटो : amar ujala
विस्तार
रामनगरी में आयोजित होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सात नवंबर से शुरू हो जाएगा। इसके लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर एलईडी लगाई जा रही है।
उपनिदेशक सूचना डा. मुरली धर सिंह ने बताया कि राम की पैड़ी, नगर निगम के सामने पार्क में, नया बस स्टेशन बाईपास मार्ग, श्रीराम चिकित्सालय के ऊपर भवन पर, अशर्फी भवन, महोबरा चौराहा, अयोध्या द्वार, राज सदन, जानकी महल, कनक भवन, साकेत महाविद्यालय, सुल्तानपुर बाईपास मार्ग, अंबेडकर नगर बाईपास मार्ग, सहादतगंज बाईपास मार्ग, रायबरेली बाईपास मार्ग, देवकाली मंदिर तिराहा मुख्य नगर में, सहादतगंज हनुमानगढ़ी, सर्किट हाउस के पास, अयोध्या रेलवे स्टेशन पर, सूरजकुंड दर्शन नगर, तुलसी उद्यान, गुप्तारघाट, अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय, टेढ़ीबाजार में स्थापित कराए जाने के लिए स्थलों का चयन कर लिया गया है।
इसके अलावा भी उपलब्धता के आधार पर संत महात्माजन, जनप्रतिनिधि की मांग पर इसे स्थापित किया जाएगा।
0 Comments