Azam Khan News:डिंपल यादव ने किया था आजम खां के स्कूल का उद्घाटन, विवि के लिए मिली जमीन पर बनाया था कार्यालय – Dimple Yadav Had Inaugurated Azam Khan School, Had Built Office Land Given For The University


रामपुर पब्लिक स्कूल से बाहर निकलती छात्राएं
– फोटो : संवाद
विस्तार
आजम को तोपखाना रोड स्थित मुर्तजा स्कूल की जमीन जौहर विश्वविद्यालय के लिए मिली थी, लेकिन उन्होंने इसकी बिल्डिंग में अपना कार्यालय शुरू कर दिया था। यहां पर सपा का झंडा लगा दिया गया। हालांकि, बाद में जब उन्होंने रामपुर पब्लिक स्कूल का गर्ल्स विंग खोला तो खाली पड़ी जमीन में नया कार्यालय बनवा लिया। रामपुर पब्लिक स्कूल का उद्घाटन सांसद डिंपल यादव ने किया था। अब इस स्कूल की जमीन सरकार ने वापस ले ली।
0 Comments