Bareilly:किसानों ने केसर चीनी मिल के गेटों पर जड़े ताले, बैकफुट पर प्रबंधन, 22 दिसंबर तक करेगा पिछला भुगतान – Farmers Locked The Gates Of Kesar Sugar Mill Baheri In Bareilly


चीनी मिल में गन्ना किसानों ने किया प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के बहेड़ी में बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर किसानों ने केसर चीनी मिल में धरना प्रदर्शन कर मिल प्रबंधन की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन किया। केसर चीनी मिल ने शुक्रवार को पेराई सत्र हवन पूजन के बाद सुबह 10 बजे शुरू किया लेकिन मात्र दो ट्रॉलियां ही तौल पाए। किसानों ने मिल के सभी गेट बंद कर दिए। चार घंटे के प्रदर्शन के बाद एसडीएम की मध्यस्थता में मिल के सीईओ व किसानों के बीच वार्ता कराई गई।
वार्ता के दौरान किसानों ने मिल के सीईओ को खरीखोटी सुनाई और गन्ना विभाग के अफसरों को बदलने की सलाह दी। सीईओ ने वायदा किया कि जमीन बिकने के बाद सारा भुगतान कर देंगे। इसके अलावा 20 दिसंबर तक पिछला भुगतान अदा कर देंगे, चालू सत्र का भुगतान समय से करेंगे।
ये भी पढ़ें- Video: सरिया लेकर दुकान से बाहर निकला युवक… पलभर में हो गई मौत; हादसा देख कांप गई लोगों की रूह
तराई किसान मजदूर संगठन के आवाह्न पर किसान सुबह आठ बजे गन्ना समिति परिसर में इकट्ठा हुए। यहां चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मिल कैंपस में पहुंचे। मिल गेट पर किसानों ने बैलगाडी के तौल कांटे के सामने धरना प्रदर्शन किया। प्रबंधन की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन किया। इस दौरान एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय व सीओ डॉ तेजवीर सिंह ने किसानों को समझाने के प्रयास किए, लेकिन किसानों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। किसानों ने मिल के गेट बंद कर ताले डाल दिए।
0 Comments