Bareilly:पुरानी पेंशन के लिए बुलंद की आवाज, कर्मचारी बोले- मांग पूरी नहीं हुई तो लखनऊ में करेंगे प्रदर्शन – Employees Protest Demanding Restoration Of Old Pension Scheme In Bareilly


पुरानी पेंशन के लिए कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में विभिन्न कर्मचारी संगठनों की संयुक्त संघर्ष संचालन समिति की ओर से सिंचाई विभाग के परिसर में मंगलवार को कर्मचारियों ने एक बार फिर पुरानी पेंशन स्कीम के लिए आवाज बुलंद की। कर्मचारियों ने नारे लगाते हुए कहा कि पुरानी पेंशन उनका हक है, बुढ़ापे का सहारा है।
संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष आशीष कुमार गंगवार ने बताया कि अगर पुरानी पेंशन स्कीम के बारे में सरकार ध्यान नहीं देती है तो जनवरी 2024 में उत्तर प्रदेश के तमाम कर्मचारी और शिक्षक लखनऊ में विधानसभा भवन के बाहर जुटेंगे और प्रदर्शन करेंगे।
ये भी पढ़ें– Bareilly: बाइक और कोट-पैंट न मिलने पर भड़का दूल्हा… निकाल लिया तमंचा; जमकर हुई मारपीट
धरना स्थल पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए विकास भवन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम जीवन यापन के लिए सहारा है। रोडवेज एंप्लाइज यूनियन के रविंद्र पांडे ने कहा कि पुरानी पेंशन में कोई संशोधन बर्दाश्त नहीं है।
0 Comments