Bareilly:शराब की दुकान खुलने से घरों में बढ़ा क्लेश, महिलाओं ने किया कुछ ऐसा, शटर गिराकर भागा सेल्समैन – Women Protested To Close Country Liquor Shops In Bareilly

Published by admin on


Women protested to close country liquor shops in bareilly

शराब की दुकान से बाहर खड़ीं महिलाएं
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव जटऊपट्टी में मंगलवार को महिलाओं ने गांव के बाहर सरकारी देसी शराब के ठेके को बंद कराने के लिए उग्र प्रदर्शन किया। कई महिलाएं हाथों में लाठी-डंडे लेकर ठेके पर पहुंचीं। महिलाओं का गुस्सा देखकर सेल्समैन हरीश मौका पाकर दुकान का शटर गिराकर भाग गया। 

महिलाओं का कहना था कि गांव के बाहर देसी शराब की दुकान खोली गई है। ये नवाबगंज तहसील के गांव शायपुर के लिए स्वीकृत है। जबकि गांव जटऊपट्टी सदर तहसील में आता है। शराब की दुकान खुलने से गांव के युवक नशा करने लगे हैं। घरों में कलह-क्लेश के मामले बढ़ने लगे हैं। गांव में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। 

ये भी पढ़ें- ससुरालवालों ने दामाद को पीटा: पत्नी ने भी उठाया हाथ, आहत युवक ने दी जान; वीडियो बनाकर बयां किया दर्द

एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनका बेटा रोज शराब पीकर घर आता है। पत्नी और उनके साथ मारपीट करता है। गांव के कई परिवारों में शराब को लेकर अक्सर कलह होती है। इससे महिलाएं परेशान हो गई हैं। इसलिए गांव की कई महिलाओं ने देसी शराब का ठेका बंद कराने को लेकर प्रदर्शन किया। 

 

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *