Bareilly:हलाल प्रमाणित प्रतिबंधित खाद्य पदार्थ को लेकर छापामारी शुरू, थोक-फुटकर दुकानों पर भी होगी जांच – Raids Started Over Halal Certified Banned Food Items In Bareilly

Published by admin on


Raids started over Halal certified banned food items in Bareilly

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हलाल प्रमाणित मुहर लगाकर बेचे जा रहे उत्पादों के प्रतिबंधित होने के बाद शासनादेश के तहत बरेली में खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने छापा कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार को टीमों ने शहर के अलग-अलग क्षेत्र स्थित मॉलों पर उत्पादों की जांच की।

शासन ने प्रदेश की सीमा में हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थों के निर्माण, भंडारण, वितरण, विक्रय पर तत्काल प्रभाव से शनिवार को प्रतिबंध लगा दिया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की आयुक्त अनीता सिंह ने संबंधित आदेश सभी जिलों के सहायक आयुक्त को भेजकर ऐसे खाद्य पदार्थों की जांच करने के निर्देश दिए। 

ये भी पढ़ें- Bareilly News: अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या, पुआल में जलाया शव; पुलिस ने पति को हिरासत में लिया

प्राप्त आदेश पर रविवार को सहायक आयुक्त द्वितीय अपूर्व श्रीवास्तव ने टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए। दोपहर में टीमों ने मॉल, दुकानों पर पहुंचकर वहां के उत्पादों पर हलाल प्रमाणन की मुहर की जांच की। पर विक्रय की पुष्टि नहीं हुई।

सहायक आयुक्त के मुताबिक सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थों की जांच के दिशानिर्देश दिए गए हैं। रविवार को टीमों ने जांच की पर कोई उत्पाद नहीं मिला। लगातार टीमें जांच करेंगी। प्रतिबंध के बावजूद बिक्री मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी।

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *