Budaun Accident:स्कूल वैन में सवार थे 26 बच्चे… पिता-पुत्र समेत पांच की मौत; इस हादसे का जिम्मेदार कौन? – Badaun Road Accident School Bus And Van Accident Inside Story


बदायूं सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। असधरमई और गौंतरा गांव के बीच स्कूल वैन और स्कूल बस आमने-सामने से टकरा गईं। हादसे में वैन सवार चार छात्र-छात्राओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि वैन में सवार 22 छात्र-छात्राएं घायल हो गए। बस में सवार एक छात्रा के भी चोटें आईं हैं।
गंभीर रूप से घायल दो छात्रों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। एक छात्र को बरेली भी रेफर किया है। मृतकों में वैन चालक और उसका एक बेटा भी शामिल है। हादसे पर डीएम मनोज कुमार और एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ें- Budaun Accident : पलभर में बिछ गईं बच्चों की लाशें… पांच की मौत, 20 घायल; देखें मृतकों और घायलों के नाम
हादसा सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे हुआ। उस वक्त उसावां थाना क्षेत्र के गौंतरा गांव में स्थित एसआरपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चे वैन में सवार होकर स्कूल आ रहे थे। वैन हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव लभारी निवासी ओमेंद्र (25) चला रहा था। वह इसी स्कूल में पढ़ाता भी था। वैन में कुल 26 छात्र-छात्रा सवार थे।
ओमेंद्र का बेटा हर्षित (6) उसकी गोद में ही बैठा था। जैसे ही वैन असधरमई गांव से निकलकर मोड़ पर पहुंची कि तभी सामने से सत्यदेव विद्यापीठ इंटर कॉलेज की बस आ गई और दोनों वाहनों की आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में वैन के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
0 Comments