Diwali 2023:मुरादाबाद के बाजारों में वाहनों की आवाजाही बंद, पुलिस के रूट प्लान के बारे में आप भी जानें – Diwali 2023: Vehicular Movement Stopped Markets Moradabad, You Also Know About Route Plan Police


मुरादाबाद में खरीदारी करते लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद में त्योहारों के मद्देनजर शहर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त करने के साथ ही रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। बृहस्पतिवार दोपहर दो बजे के बाद शहर के मुख्य बाजार गुरहट्टी चौराहे से टाउनहॉल की ओर जाने वाले सभी तरह के वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी जाएगी। ये व्यवस्था 12 नवंबर की शाम तक लागू रहेगी।
एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि गुरहट्टी चौराहे से से टाउनहॉल की तरफ जाने वाले वाहन बाइक, ई-रिक्शा, कार, ऑटो नहीं आ जा सकेंगे। चारपहिया वाहनों की पार्किंग मंडल आयुक्त कार्यालय के पास, जेल परिसर और दोपहिया वाहनों की पार्किंग सब्जी मंडी स्थित जैन धर्मशाला में होगी।
टाउनहॉल से मंडी चौक की तरफ बाइक, कार, ऑटो वाहन नहीं जा सकेंगे और न ही वापस आ सकेंगे। नीम की प्याऊ से कोई भी वाहन बाइक, ई-रिक्शा, कार, ऑटो गुरहट्टी चौराहा एवं टाउनहॉल की तरफ नहीं जा सकेंगे। इंपीरियल चौराहा से बुधबाजार चौराहे की तरफ जाने वाले वाहन बाइक, ई रिक्शा कार ऑटो हिंदू काॅलेज तक जा सकेंगे।
0 Comments