Earthquake In Aligarh:अलीगढ़ में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, इसी महीने दूसरी बार कांपी धरती – Earthquake Shocks In Aligarh


भूकंप
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली-एनसीआर के साथ 6 नवंबर शाम 04:17 बजे अलीगढ़ की धरती फिर से हिली। लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए। काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। बता दें कि बीते शुक्रवार की रात भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।
इसी महीने में दूसरी बार 6 नवंबर शाम भूकंप के झटके महसूस होने के बाद अनहोनी की आशंका के चलते लोग अपने घरों से बाहर ही घूमते रहे। इस दौरान पंखे, कुर्सी, मेज, समेत अन्य वस्तुएं हिलती हुई नजर आईं। जनवरी से लेकर अब तक पांच बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।
0 Comments