Encounter In Rampur:पशु तस्करों की पुलिस से मुठभेड़, दोनों के पैर में लगी गोली, हथियार और अन्य सामग्री बरामद – Rampur: Animal Smugglers Have Encounter With Police, Both Got Bullets In Their Legs, Weapons Recovered

Published by admin on


Rampur: Animal smugglers have encounter with police, both got bullets in their legs, weapons recovered

केमरी में मुठभेड़ के बाद जांच करते पुलिस अधिकारी
– फोटो : संवाद

विस्तार


केमरी पुलिस ने सोमवार की देर रात मुंडिया कला के श्मशान घाट में गोवध कर रहे दो आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। फायरिंग में दोनों पैर में गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

पुलिस ने घायलों के कब्जे से एक गोवंशीय पशु, दो तमंचे, दो कारतूस, दो कारतूस खोखा, एक बाइक बरामद की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ गोवध समेत पांच से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। केमरी थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह के अनुसार मुखबिर की सूचना पर उन्होंने ग्राम मुंडिया कला स्थित श्मशान घाट की घेराबंदी की।

पता लगने के बाद गोवंशीय पशु का वध कर रहे दोनों आरोपी मौके से भागने लगे। बताया कि भाग रहे दोनों आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की इसमें नाजिम उर्फ मुनीम पुत्र नसीम निवासी ग्राम बमनपुरा थाना खजुरिया के दाएं पैर में गोली लगी ।

बाबू उर्फ जावेद शाह पुत्र दलशेर शाह निवासी ग्राम पदपुरी थाना खजुरिया के बाएं पैर में गोली लगी। गोली लगने के बाद घायल दोनों आरोपी जमीन पर गिर गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से एक गोवंशीय पशु, दो तमंचे, दो कारतूस, दो खोखे, तीन कारतूस, एक बाइक, पशु काटने के उपकरण आदि बरामद कर लिए।

इसके बाद घायल दोनों पशु तस्करों को रात में ही नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घायल दोनों पशु तस्करों के खिलाफ पांच से अधिक विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। दोनों पर गैंगस्टर की भी कार्रवाई हो चुकी है। 

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *