Etah:धान बेचकर लौट रहे भाइयों को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, एक की मौत जबकि दूसरे की हालत नाजुक – One Brother Died While Condition Of Other Critical In Tractor Collision In Etah

Published by admin on


विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में शनिवार की रात करीब 10 बजे धान बेचकर घर लौट रहे बाइक सवार भाइयों को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य हादसे में कारों की टक्कर में आगरा के दंपती सहित तीन लोग घायल हुए हैं। इनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

थाना रिजोर क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी रामशंकर (42) की मौत हुई है। जबकि, चचेरा भाई गुलवीर उर्फ सुरवीर गंभीर रूप से घायल हुआ है। परिजन ने बताया कि शनिवार को दोनों भाई मंडी समिति में धान बिक्री करने के लिए आए थे। धान ट्रैक्टर-ट्रॉली में गया था जबकि दोनों भाई बाइक से गए थे। यहां तौल होने में समय लगने पर रात हो गई। यहां से दोनों रात करीब 10 बजे बाइक से घर लौट रहे थे। 

यह भी पढ़ेंः- UP: बाहरवाली से भिड़ा टांका…तो पत्नी को दी ऐसी मौत कि कांप गई रूह; अपनी ही रची कहानी में फंसा और उगल दिया सच

तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों को पुलिस मेडिकल कॉलेज लेकर आई। यहां रामशंकर को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि गुलवीर को आगरा रेफर किया गया है। थाना प्रभारी अल्का तोमर ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हुई है, उसका भाई घायल हुआ है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है। ट्रैक्टर मौके से बरामद किया गया है, चालक फरार है।

अन्य हादसे में तीन घायल

वहीं थाना मिरहची क्षेत्र के गांव नगला ख्याली के पास शनिवार की शाम दो कारों में टक्कर हो गई। इस हादसे में राजेश कुमार अग्रवाल, इसकी पत्नी सुनीता और भाई मुकेश निवासीगण विमल वाटिका कर्मयोगी कॉलोनी जिला आगरा घायल हो गए। 

यह भी पढ़ेंः- कातिल बेटा: मां पर सिलबट्टे से तब तक किए थे वार…जब कि मर न गई, पुलिस के सामने उगली हकीकत तो सुन कांप गई रूह

तीनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जबकि यहां पर ही रात करीब 8 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार जालिम सिंह निवासी नगला मानधाती थाना मिरहची घायल हो गया। इसको रेफर किया गया है।

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *